नौकरी / झारखंड में गृह रक्षकों के 1021 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सातवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

एजुकेशन डेस्क. झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, हजारीबाग ने ग्रामीण तथा शहरी गृह रक्षकों (महिला-पुरुष) की भर्ती के लिए नवनामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2020 तक कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। गृह रक्षा वाहिनी एक स्वयंसेवी संगठन है और गृह रक्षक उसके स्वयंसेवी सदस्य होते हैं। जिन्हें उन्हें कार्यदिवस के बदले सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता भुगतान देय होता है।


महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 3 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 30 जनवरी 2020


रिक्त पदों की संख्या

















































































































प्रखंड का नामरिक्त पद (पुरुष)रिक्त पद (महिला)कुल रिक्त पद
चौपरण141428
चलकुशा484795
टाटीझारिया414182
डाड़ी484896
दारू494998
बरही 403979
बरकठा212041
कटकमदाग424183
विष्णुगढ़272653
केरेडारी131326
कटकमसांडी262551
चुरचू 141327
बडकागांव121123
सदर111122
कुल ग्रामीण406398804
कुल शहरी109108217
कुल रिक्त पद5155061021

आवेदन शुल्क राशि


अनारक्षित/ओबीसी- 200
एससी/एसटी/पूर्व सैनिक- कुछ नहीं


आयुसीमा (1 जनवरी 2019 को)- 19 से 40 साल के बीच


शैक्षणिक योग्यता


ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम 7वीं पास
शहरी गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम मैट्रिक (10वीं) पास


आवासीय



  • ग्रामीण गृह रक्षक- अभ्यर्थी को हजारीबाग जिले के उस प्रखंड का स्थाई निवासी होना जरूरी जहां से वो आवेदन कर रहा है।

  • शहरी गृह रक्षक- अभ्यर्थी को हजारीबाग जिले के शहरी क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए। 


(दोनों स्थितियों में ऑनलाइन आवेदन के वक्त सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र को लगाना जरूरी)


चयन प्रक्रिया


(क) शारीरिक जांच परीक्षा
(ख) हिंदी लेखन परीक्षा
(ग) तकनीकी दक्षता परीक्षा
(घ) सभी जांच परीक्षा समाप्ति के बाद मेधा सूची के आधार पर उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन होगा।


परीक्षा तिथि- जांच परीक्षा की तिथि एवं स्थान की सूचना बाद में दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से दी जाएगी।



वेतन/भत्ता- गृह रक्षा वाहिनी एक स्वयंसेवी संगठन है तथा गृह रक्षक उसके स्वयंसेवी सदस्य होते हैं। जितने दिन आवश्यकतानुसार उन्हें कर्त्तव्य पर प्रतिनियुक्त किया जाता है, उतने कार्य दिवस के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता भुगतान देय होता है। यह कोई वैतनिक सरकारी नौकरी या आजीविका का साधन नहीं है। 



आवेदन कैसे जमा करें


आवेदक झारखंड सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट http://recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, या वो जिले के किसी भी प्रज्ञा केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर डीआईओ, एनआईसी कार्यालय हजारीबाग से संपर्क किया जा सकता है।


गृह रक्षा सेवकों की भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें...