सरकारी नौकरी / इरकॉन में इंजीनियर्स के 100 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 21 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं

एजुकेशन डेस्क. भारत सरकार के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (इरकॉन) ने अनुबंध के आधार पर सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। 100 पदों के लिए होने वाली इन भर्तियों के लिए 21 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गुजरात, ओडिशा व अन्य राज्यों में भी हो सकती है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन में दिए गए योग्यता संबंधी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और जरूरी योग्यता होने के बाद ही आवेदन करें।


महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 1 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद होने की तिथि- 21 जनवरी 2020


पद और जरूरी योग्यता (सिविल के लिए)





















































पद का नामरिक्त पदमासिक वेतनयोग्यता (न्यूनतम अंक)अधिकतम आयुन्यूनतम अनुभव
वर्क्स इंजीनियर/सिविल4831,000 रु60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री30 सालएक साल
जियोलोजिस्ट0431,000 रु60% अंकों के साथ जियोलॉजी में एमएससी/एमटेक या जियोलॉजी में इंजी.30 सालएक साल
सीनियर वर्क्स इंजीनियर/सिविल1935,000 रु60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा35 सालतीन साल
साइट सुपरवाइजर/सिविल0122,000 रु60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा30 सालएक साल
सीनियर साइट सुपरवाइजर/सिविल2125,000 रु60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा35 सालतीन साल

पद और जरूरी योग्यता (इलेक्ट्रिकल के लिए)





































पद का नामरिक्त पदमासिक वेतनयोग्यता (न्यूनतम अंक)अधिकतम आयुन्यूनतम अनुभव
सीनियर वर्क्स इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल0135,000 रु60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री35 सालतीन साल
साइट सुपरवाइजर/इलेक्ट्रिकल0222,000 रु60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा30 सालएक साल
सीनियर साइट सुपरवाइजर/इलेक्ट्रिकल0425,000 रु60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा35 सालतीन साल

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से।


महत्वपूर्ण नोट


ये सभी भर्तियां अनुबंध पर आधारित होंगी। आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।


सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स भर्ती का विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें 
इरकॉन की ऑफिशियल वेबसाइट के कैरियर पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें